पाटन। ग्राम पंचायत तरीघाट के सभी आंगनबाड़ी में कुपोषित बच्चों के लिए सामग्री गुड चना फली और तीली का लड्डू रखा गया हैं। जिससे कि बच्चों को पोषण आहार मिलता रहेगा। इस अवसर पर सरपंच चंद्रिका साहू उपसरपंच प्रकाश गोस्वामी पंच चेलाराम सिन्हा शेष नारायण सिन्हा रोहित बन सुरेश निषाद बेदराम साहू रूपेश साहू ,गीता सिन्हा शोभा सोनी भारती साहू अरुण साहू और आंगनबाड़ी के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
