पाटन परियोजना के आंगन बाड़ी केंद्रों में श्री राम नवमी हुआ पौष्टिक कन्या भोज का आयोजन, बेटियो का पूजा अर्चना कर खीर पूड़ी परोसी गई, पिछले तीन साल से विभिन्न त्यौहार पर होता है पौष्टिक भोज का आयोजन


पाटन। महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित पाटन परियोजना के सभी आंगन बाड़ी केंद्रो पर पिछले तीन साल से तीज त्यौहार के अवसर पर पौष्टिक भोज का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में नवरात्र के नवमी को राम नवमी के अवसर पाटन परियोजना के सभी आंगन बाड़ी में पौष्टिक भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आंगन बाड़ी में कार्यकर्ता और सहायिका ने नव कन्या पूजन भी किया इसके बाद प्रतिदिन देते है उसमे विशेष आहार को अलग दिया गया। जिसमे खीर पूड़ी, फल , मूंगे शामिल है। बच्चो के काफी उत्साह भी दिखा।

महिला बाल विकास विभाग के पाटन परियोजना अधिकारी सुमित गण्डेचा ने बताया की पाटन के आंगनबाड़ी केंद्रों में बुधवार को रामनवमी के अवसर पर पौष्टिक कन्या भोज आयोजन कराया गया। प्रायः आंगनबाड़ी केंद्र में प्रतिदिन पौष्टिक भोजन कराया जाता है किंतु राम नवमी पर विशेष रूप से खीर, फल, मूंगे की सब्जी, आदि पौष्टिक सामग्री बच्चों को खिलाई गई। स्व स्फूर्त रूप से कहीं बेटियों को तिलक लगाया गया, कहीं पैर धुलाए गए, कहीं बच्चियों को भेंट दी गई। विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य त्योहार के माध्यम से बच्चों एवम उपस्थित जनों को बेटियों का महत्व समझाना एवं बेटियों के सुपोषण के प्रति विशेष जागरूकता फैलाना था ।