राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर शुक्रवार को जनपद पंचायत पंडरिया में मुख्यकार्यपालन अधिकारी तरुण कुमार बघेल द्वारा यातायात नियमो का पालन करने के लिए जनपद के सभी अधिकारी एवम कर्मचारियों को शपथ दिलाई सभी कर्मचारियो को यातायात नियमो का पालन करने की अपील करने को कहा।सीईओ श्री बघेल ने कहा कि सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।अधिकारियो व कर्मचारियो को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने चार पहिया वाहन चलाते सीटबेल्ट का प्रयोग करने शराब पीकर वाहन न चलाने कभी भी वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने हमेशा ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के अन्य सभी प्रपत्र साथ मे लेकर चलने तेज गति से वाहन नही चलाने हमेशा एम्बुलेंस एवम अग्निशमन को आगे जाने के लिए तुरन्त साइड देने समेत अन्य यातायात नियमो का पालन करने की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी बी एल मेहरा कोमल चंद्रवंशी धर्मेंद्र शर्मा दीपेश चन्द्राकर पवन तिवारी अरुणा खेस दौलत पाठक संजय चन्द्राकर सरजू धुर्वे धनीराम अश्वनी नागवंशी पंचू टंडन जलेश्वरी कंवर सरिता साहू सविता यादव नरेश बंजारे एवम समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
