शा उ मा वि दुल्लापुर बाज़ार में तिरंगा सप्ताह अंतर्गत सोमवार को नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलाई

पंडरिया। ब्लाक के शा उ मा वि दुल्लापुर बाज़ार में तिरंगा सप्ताह अंतर्गत सोमवार को नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलाई गई।छात्र-छात्राओं ने अपने देश को नशा मुक्त कराने अपनी क्षमता के अनुसार हर संभव प्रयास करने का शपथ लिया।उक्त कार्यक्रम में शाला के प्राचार्य मंजुला तिवारी, समन्वयक सतीश तिवारी, व्याख्याता कुलदीप शर्मा, सुमन दुबे,आरती मिश्रा उपस्थित थे।