ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में शासन के निर्देशानुसार स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और पौधारोपण किया गया

पंडरिया। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में शासन के निर्देशानुसार मंगवार को स्वच्छता कार्यक्रम चलाकर शपथ दिलाई गई।नगर के आत्मानन्द विद्यालय, कन्या शाला,महामाया स्कूल,बुनियादी शाला,समरु पारा स्थित विद्यालयों में स्वच्छता के लिए शपथ दिलाई गई।

ग्राम डोमसरा में सरपंच अनिल पटेल की उपस्थिति में शिक्षिका गिरिजा पटेल द्वारा प्राथमिक व माध्यमिक शाला के बच्चों को स्वच्छता के लिए शपथ दिलाई गई तथा इस अवसर पर दो अशोक के पौधे लगाये गए।इस अवसर पर अनिल पटेल ने कहा कि स्वच्छता स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक है।उन्होंने सभी बच्चों को अपने घर व आस-पास ,विद्यालय सहित सभी जगह को साफ रखने की अपील की तथा लोगों को सफाई के लिए प्रेरित करने की बात कही।मिडिल स्कूल कुंडा में बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

साथ ही परिसर की सफाई व पौधों का सुधार व क्यारियों की सफाई की गई।इस अवसर पर प्रधान पाठक कुमुदिनी तिवारी,मोहन राजपूत,विश्वलता मानिकपुरी,शिक्षक कलीराम चन्द्राकर,सालिक यादव,हँसलता धिरही,राजेश सोनी,प्रवीण तिवारी,यशवंत पाठक,निशा सिंगरौल,गिरिजा पटेल,पूर्व उपसरपंच इंद्रजीत ठाकुर,रमेश जायसवाल सहित ग्रामीण व बच्चे उपस्थित रहे।इसके अलावा महली,नवागांव हटहा, नानपुरी,गुंझेटा, पौनी,पिपरखूँटी, पडकी,मैनपुरा,बांधा, सोनपुरी,कोयलारी,कुम्ही,धोभघट्टी,पाढ़ी सहित ग्रामीण क्षेत्र के सभी विद्यालयों में स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।