स्ट्रीट वेंडरों को स्व निधि योजना की जानकारी के साथ स्वच्छता की दिलाई शपथ

कुम्हारी

नगर पालिका परिषद कुम्हारी क्षेत्र अंतर्गत चल रहे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में स्वच्छ स्ट्रीट फूड कार्यशाला का आयोजन पालिका सभागार में किया गया। जिसमें निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेतराम चंद्राकर, निकाय के मिशन मैंनेजर शरद सिंह, जिला समन्वयक गौरव केशरवानी एवं सामुदायिक संगठन एवं स्ट्रीट वेंडर शामिल हुए। मिशन मैनेजर शरद सिंह ने वेंडरों को वित्तीय सहायता के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के तहत लोन लेकर रोजगार कर सकते है, लोन के लिये नगर पालिका परिसर या बैंक से संपर्क कर आवेदन की प्रक्रिया कर 10 हजार उसके पश्चात 20 हजार एवं 50 हजार रूपये ऋण का लाभ ले सकते है। उन्होंने सामुदायिक संगठकों से भी कहा कि महिला स्व सहायता समूहों, पथ विक्रेताओं को स्वच्छता से जुडने जागरूक करें एवं ऋण का लाभ लेने योजना की जानकारी देवे। पथ विक्रेताओं एवं महिला समूहों को स्वच्छता अपनाने स्वच्छता के प्रति सजग रहने, कचरा नहीं फैलाने, झिल्ली पन्नी का उपयोग नहीं करने की सलाह दी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेतराम चंद्राकर ने कार्यशाला में शामिल हुए स्ट्रीट वेंडरों को नगर को स्वच्छ रखने शपथ दिलाया। कार्यशाला में महिला समूह एवं पथ विक्रेता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।