राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अंतर्गत कार्यरत शिक्षक व कर्मचारियों का वेतन बिल में आपत्ति लगाया गया है। जिसके कारण नवम्बर माह का वेतन में विलंब होने की संभावना बन गई है। इसे देखते हुए कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने ट्रेजरी ऑफिसर से चर्चा किया। ज्ञात हो कि कवर्धा कोषालय के ट्रेसरी ऑफिसर ने जीपी बनर्जी द्वारा भेजे गए वेतन बिल को न्यायालय से स्टे नहीं होना बताकर बिल को वापस कर दिया है।इस पर ट्रेसरी ऑफिसर मिर्जा इस्तियाक बेग से दूरभाष के माध्यम से चर्चा की गई। जिस पर श्री बेग ने बताया कि शासन से बीईओ के पद पर फिरोज खान का आदेश है,जिनके हस्ताक्षर से बिल स्वीकृत हो सकता है।कर्मचारी संघ के प्रफुल्ल बिसेन,मोहन राजपूत,ऋषि कुमार महरा,दिनेश तिवारी सहित पदाधिकारियों ने फिरोज खान के माध्यम से बिल जमा करने की मांग जिला शिक्षा अधिकारी से की है।जिससे सभी कर्मचारियों को समय पर वेतन मिल सके।पदाधिकारियो ने बताया कि अधिकांश कर्मचारियों का बैंक में ऋण है,समय पर वेतन जमा नहीं होने पर परेशानी होती है।