मेहर समाज ने भीं सौपा निर्वाचन आयोग के नाम ज्ञापन, मुख्यमंत्री द्वारा किए गए संबोधन को लेकर जताई आपत्ति

पाटन। सतनामी समाज के बाद अब आज छत्तीसगढ़ मेहर समाज के पाटन ब्लॉक द्वारा निर्वाचन आयोग के नाम एसडीएम पाटन को ज्ञापन सौंपा है। एसडीएम की अनुपस्थिति ने उसके कार्यालय के बाबू को ज्ञापन सौपा। जिसमे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा विलोपित शब्द का प्रयोग अपने भाषण में किया गया है। जिससे की समाज में काफी नराजगी है। ज्ञापन में बताया गया है की जांजगीर चांपा जिला में आयोजित एक सभा में उनके द्वारा विलोपित शब्द का प्रयोग किया गया। जिससे समाज काफी आहत है। ज्ञापन में समाज के लोगो ने मांग किया है की मुख्य मंत्री के आगामी सभी सभाओं पर रोक लगाई जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में मेहर समाज के संरक्षक तरुण बिजौर , मेहर समाज का ब्लॉक अध्यक्ष अशोक मढरिया, तरूण बिजौर पर्व अध्यक्ष चर्म शिल्पकार बोर्ड छग , द‌यानंद लहरी ब्लाक कोषाध्यक्ष मेहर समाज पाटन, अमर लहरी ब्लॉक उपाध्यक्षा मेहर समाज पाटन, दुत्ती में चन्द्र शिवारे सदस्य मेहर समाज पाटन, किशोर कुमार लहरी उपाध्यक्ष मेहर समाज पाटन, कुणाल मण्डार उपाध्यक्ष मेहर समाज पाटन, मुकेश शिवार, दिनेश डॉण्डे, पूज कुमार लहरी, मोहन लाल लहरी, ललित लहरी, तेज प्रकाशलहरी , सतीश कौशिक, ललित बाल शामिल है।