जशपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए लोकसभा क्षेत्र-02 रायगढ़ के लिए जनरल आर्ब्जवर आईएएस डॉ.अंशज सिंह, एवं पुलिस ऑब्जर्वर आईपीएस श्री मुख्तार मोहसिन, तथा व्यय प्रेक्षक आईडीएएस श्री सेंथिल कुमार बी को नियुक्त किया गया है। उक्त तीनों आब्जर्वरों का रायगढ़ आगमन हो चुका है।राजनीतिक दल, मीडिया, प्रतिनिधि एवं आम जनता जनरल आर्ब्जवर आईएएस डॉ.अंशज सिंह से सर्किट हाऊस रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 1 में प्रातः 11 से दोपहर 12 बजे तक मिल सकते है एवं मोबाइल नंबर 07762-297413 में संपर्क कर सकते है। इसी तरह पुलिस ऑब्जर्वर आईपीएस श्री मुख्तार मोहसिन से सर्किट हाऊस रायगढ़ के कक्ष क्रमांक-2 में प्रातः 11 से दोपहर 12 बजे तक मिल सकते है एवं मोबाइल नंबर 07762-297412 में संपर्क कर सकते है। इसी तरह व्यय प्रेक्षक आईडीएएस श्री सेंथिल कुमार बी से सर्किट हाऊस रायगढ़ के कक्ष क्रमांक-5 में प्रातः 11 से दोपहर 12 बजे तक मिल सकते है एवं मोबाइल नंबर 07762-297411 में संपर्क कर सकते है।

- April 24, 2024
लोकसभा क्षेत्र रायगढ़ के लिए प्रेक्षक नियुक्तजनरल ऑब्जर्वर, पुलिस ऑब्जर्वर एवं व्यय प्रेक्षक से मुलाकात कर सकते है सर्किट हाऊस रायगढ़ में प्रातः 11 से दोपहर 12 बजे तक
- by Balram Yadu