शहीदों की स्मृति में अधिकारी-कर्मचारियों ने रखा दो मिनट का मौन

दुर्गकलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर एडीएम  अरविंद एक्का ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर माल्यार्पण कर शहीदों की स्मृति में सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन धारण कर शहीद दिवस मनाया गया। इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर  हरवंश सिंह मिरी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती लता उर्वशा सहित कलेक्टोरेट के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।