कुर्मी समाज के पदाधिकारी लेंगे समाज सेवा का शपथ, कुर्मी भवन में 23 जून को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन


पाटन। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज पाटन राज कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम 23 जून 2024, रविवार समय – दोपहर 1:00 बजे मनवा कुर्मी भवन पाटन में आयोजित है। इस अवसर पर
मुख्य अतिथि चोवाराम वर्मा जी (केन्द्रीय अध्यक्ष) होंगे। अध्यक्षता युगल किशोर आडिल (राजप्रधान पाटन राज) करेंगे।। विशिष्ट अतिथि पूर्व राजप्रधान अमरचंद वर्मा , राजाराम नायक , जवाहर वर्मा , मेहत्तर वर्मा , ओमप्रकाश वर्मा होंगे। विशेष अतिथि – सीताराम वर्मा (पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष) होंगे।