ट्रेक्टर ट्राली से टकराया बुजुर्ग, एक शिक्षक भी हुवे सड़क दुर्घटना में घायल, रानितराई क्षेत्र का मामला

रानीतराई । पाटन ब्लॉक अंतर्गत रानीतराई व्यापारिक दृष्टिकोण से बहुत ही प्रचलित है। बहुत दूर दूर से लोग यहां सामान खरीदने आते है। इस वर्ष भी कई नई दुकानें यहां खुली है। दुकानें बढ़ने से व्यापारिक गतिविधि बढ़ गई है जिसके चलते सड़कों पर लोगों की आवाजाही बढ़ी है। लेकिन लोगों की बढ़ती आवाजाही और भीड़ के बीच सड़कों में दुर्घटना के मामलों में भी इजाफा हुआ है।

आज दोपहर में ही डीङ्गा निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति सड़क में खड़े ट्रैक्टर के ट्रॉली से टकराकर गिर गया जिससे बुजुर्ग को गंभीर चोटें आई है। बुजुर्ग को पास के ही एक व्यक्ति ने अपनी चार पहिया वाहन से हॉस्पिटल तक पहुंचाया। इसके साथ ही स्वामी आत्मानंद स्कूल के शिक्षक की भी आज सड़क दुर्घटना में मामूली चोट लगी है। रानीतराई मेन रोड में इस प्रकार लग रहे भीड़ और दुकानों के सामने खड़े गाड़ियों से कहीं न कहीं खतरे की संकेत दिख रही है लेकिन इसके बावजूद भी जिम्मेदार मौन साधे हुए है।