पाटन । पाटन विधानसभा के ग्राम अरसनारा मे 02 अक्टूबर पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर सुबह से ग्राम के चौक चौराहों मे जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठजन, महिला समूह, स्वच्छाग्राही महिला समूह, नेहरू युवा केंद्र के युवतीयों द्वारा सफाई अभियान किया गया।
गाँधी चौक मे महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा मे मल्यार्पण कर पूजा अर्चना किया गया। साथ ही ग्रामवासियों द्वारा ग्राम के लोहरसी मार्ग मे जामुल, अमरुद, आंवला, नीम, कचनार, गुलमोहर, कटहल का वृक्षारोपण किया गया।
गाँधी चौक मे रात्रि 08 बजे से विचार् गोष्ठी का आयोजन किया गया , जिसमें अतिथियों द्वारा ग्राम के वृद्धजनों को साल एवं श्रीफल से सम्मान प्रदान किया गया। जिनका सम्मान हुआ वह क्रमशः केशर साहू, जंत्री साहू, रमीया वर्मा, कोदईया साहू, इन्दिरा विश्वकर्मा, जयलाल साहू, बुधुराम साहू, गैन्दी साहू, राजबती वर्मा, ओमप्यारी वर्मा, विमला साहू, गजाधर ठाकुर का सम्मान किया गया।
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए डेहर लाल साहू ने कहा की स्वतंत्रता कि लड़ाई मे गाँधी जी ने तन मे एक धोती लंगोट व एक लाठी लेकर स्वदेशी अपनाओ और विदेशी वस्तुओं का बहिस्कार कर स्वयं अपने हाथों से चरखा से खादी कपड़ा का निर्माण कर अंग्रेजो को देश से जाने मजबूर किया। पुनाराम साहू ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी ऐसे महानायक हुए, जिन्होंने भारत कि ओर आँख दिखाने वाले को मुँह तोड़ जवाब देने साहसिक निर्णय लेने कि क्षमता उनके अंदर कूट कूटकर भरा था। सेवानिवृत्त शिक्षक भुवन बनपेला ने गाँधी जी व शास्त्री जी के जीवनी को विस्तार से बताया । इस अवसर पर सरपंच हरिशंकर साहू ने ग्रामवासियों को महात्मा गाँधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती की हार्दिक बधाई दिया और कहा कि हमें इन महापुरुषों के बताए रास्ते पर चलकर अपने जीवन मे उतरना ही सही अर्थो मे श्रद्धांजलि होगा। गाँधी जी ने देश का अंग्रेजो कि गुलामी से स्वतंत्र कराने मे आजादी कि लड़ाई मे अपने आप को अर्पण कर दिया। गाँधी जी के सपना स्वच्छ भारत समृद्ध भारत कि परिकल्पना को साकार करते हुए ग्राम मे स्वच्छता कैरी किया गया। लाल बहादुर शास्त्री जी भारत के द्वितीय प्रधानमन्त्री के रूप मे स्वेत क्रांति लाकर दूध को बढ़ावा दिया। किसानी के क्षेत्र मे हरित क्रांति को लाकर उत्पादन के क्षेत्र मे क्रांति लाया। जय जवान जय किसान का नारा देकर भारत को एक सूत्र मे बांधकर एकता का परिचय दिया। उक्त कार्यक्रम मे बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति किया गया। खेल आयोजन मे सभी प्रतिभागियों को सम्मान किया गया। कल इस अवसर पर् जयप्रकाश साहू, मेहत्तर वर्मा, पंच अश्वनी हिरवानी, मिलन साहू, ठाकुरराम वर्मा, नंदकुमार साहू, कांशीराम पटेल, खेदुराम विश्वकर्मा, आनंद वर्मा, तोरण साहू, बलदाऊ यादव, सीताराम सपहा, दयाल साहू, दीपक साहू, दुष्यंत वर्मा, गजानंद पटेल, विनोद यादव, पुनीत साहू, साहू, गोकुल साहू, शिवकुमार साहू, बोधनदास मानिकपुरी, चन्द्रशेखर विश्वकर्मा, कोमल वैष्णव, राहुल साहू, योगेंद्र तारक, जवाहर वर्मा, ईश्वरकमल साहू,अर्जुन साहू, विजय साहू, महेंद्र वर्मा, मंथीर साहू, रमेश वर्मा, संतु पटेल, मुकेश निर्मल, ललित साहू, नोहर साहू, रामाधार कौशिक,बिहारी वर्मा, तुकेश्व्रर साहू, लोकेश साहू, तनमय धुरंधर, पिलेश्वरी साहू, किरण वर्मा, रिंकी साहू, रामेश्वरी साहू, ममता साहू, जागेश्वरी साहू, सीता साहू, कांति साहू, बिंदु साहू, ज्योति यादव,शैलेन्द्रि साहू, सावित्री साहू, भानबती साहू, संगम वर्मा, सुषमा वर्मा, रुपाली यादव, रेशमा साहू, जिज्ञासा साहू, पुष्पांजलि साहू, पूनम साहू एवं ग्रामवासीजन उपस्थित हुआ।

- October 4, 2022