प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किस्त जारी नहीं होने से कर्ज के बोझ में  दबी वृद्ध महिला  


बलराम यादव।    
पाटन।  पाटन ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कुर्मीगुंडरा मे   प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किस्त जारी नहीं किये जाने की वजह से वृद्ध महिला समारीन बाई  मंडलेश कर्ज के बोझ तले दब कर काफी परेशान है  वृद्ध महिला ने समाजजिक नेता युगल आडिल को अपनी सारी समस्या बताई  युगळ आडिल के साथ  जनपद कार्यालय  पहुंचकर समारीन बाई मंडलेश ने जनपद पंचायत पाटन के मुख्यकार्यपालन अधिकारी  पठारे अभिजीत बबन को ज्ञापन  देते हुए बताया की मेरे पति  सिया राम  मंडलेश के नाम से आवास स्वीकृत हुआ था जिसकी पहली किस्त जनवरी 2025 मे जारी किया गया इसी बीच मेरे पति की मृत्यु हों जाने की वजह से खाता बदलने की बात कहकर विभाग द्वारा मेरा खाता नंबर  आधार पति का मृत्यु प्रमाण पत्र के अलावा अन्य दस्तावेज मंगाया गया जिनको मैंने सरपंच के हाथों विभाग भिजवा दिया  लेकिन आज पुरे पांच माह बीत जाने के बावजूद मेरा दूसरा किस्त जारी नहीं हुआ कर्ज  लेकर मैने छत की ढ़लाई  पूरी की कर्ज नहीं पटा पाने की वजह से मेरा बाकी का कच्चा घर या खेत बेचने की  स्थिति निर्मित हो गई है    मै  अकेली रहती हु मेरा पालन पोषण करने वाला कोई नहीं है  समारीन मंडलेश ने  अपनी पीड़ा जनपद पंचायत पाटन के मुख्यकार्यपालन अधिकारी को बताते हुए कहा की मेरी दूसरी किस्त जल्द जारी नहीं होने  पर  आत्महत्या जैसे कदम उठाने की नौबत  आ सकती है जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होंगी