पढ़ाई के साथ वैज्ञानिक सोच में आगे बड़े बच्चे- अश्वनी साहू

सेलुद । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घुघवा (क) में अटल टिक रिंग लैब का चार दिवसीय वर्कशॉप आयोजन 26 से 29 अक्टूबर को रखा गया था, जिसमे मुख्य अतिथि अश्वनी साहू, विशिष्ट अतिथि पुरुषोत्तम तिवारी, अध्यक्षता दीपक शर्मा, राम खिलावन वर्मा सरपंच घुघवा लोकेश साहू सरपंच देवेंद्र साहू करसा ठकेंद्र धनकर जनपद सदस्य शिक्षक संतोष बघेल उपस्थित रहे। टिंकरिंग प्रभारी मारिया मैडम ने बच्चों द्वारा बनाए गए टेक्नोलॉजी के संबंधित जानकारी दी। स्कूल की कुछ आवश्यकता का मांग पत्र बघेल सर ने रखा, जिसमें स्कूल के तीन मांग प्रिंसिपल कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्यून की आवश्यकता है इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को संबोधित किया। साहू ने बच्चों को कहा पढ़ाई के साथ साथ वैज्ञानिक शोच में आगे बड़े बच्चे ताकि भविष्य में पढ़ लिख कर अपनी खुद का वर्कशाप खोल सके और स्कूल गांव का नाम रोशन करें।

पुरुषोत्तम तिवारी ने कहा मानव जीवन मैं पढ़ाई के साथ प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए वैज्ञानिक तकनीकी अति आवश्यक है, बच्चे इस पर लग्न एवं सच्चे मन से पढ़ाई करें ताकि लक्ष्य की ओर आगे बढ़ सके इस मौके पर स्कूल की सभी शिक्षक बच्चे उपस्थित थे बच्चों द्वारा विभिन्न विषयों पर बनाए गए प्रोजेक्ट होप स्टिक जिस टीम पर कार्य करने वाले बच्चे का नाम भूमिका भानु प्रिया। फायर अल्टर टीम इनवर्टर सौरभ आयुष । ब्लैक बोर्ड क्लियर अनीशा काजल । बाइक स्टंट सेंसर काजल सौरभ द्वारा प्रोजेक्ट बनाया गया इस मौके पर कल्पना दुबे मैडम रीता मन्ना कुसुम सली मैडम हेमलता देशलहरे भावना शर्मा खान सर उपस्थित थे।