रायपुर। श्री सच्चिदानंद सद्गुरू साईंनाथ महाराज की 25 वां स्थापना दिवस (वार्षिक उत्सव) दिनांक 26, 27, 28 अप्रैल 2024 को आयोजित है। इस पावन अवसर पर साई दरबार (द्वारकामाई) में विराजित सद्गुरु श्री साईनाथ महाराज की प्रतिमा की शोभायात्रा दिनांक 26-04-2024 को शाम 4.00 बजे मलय अपार्टमेंट, मैत्री नगर से श्री साई दरबार, रायपुरा के लिए निकलेगी। इससे पूर्व 26-04-2024, शुक्रवार दोपहर 1.30 से 3.00 बजे से गुरूभागवत परायण शाम 4 बजे बाबा की शोभा यात्रा सूर्यकांत तिवारी निवास – मलय अपार्टमेन्ट से साई दरबार, रायपुरा के लिए निकलेगी। शाम 7 बजे बाबा की पालकी रायपुरा निवास से श्री साई दरबार रायपुरा के लिए निकलेगी। 27-04-2024, शनिवार सुबह 8.30 बजे से श्री साई सच्चरीत्र पाठ एवं शाम 7 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गुरू भागवत का आयोजन होगा। 28-04-2024, रविवार सुबह 9 बजे गुरूदेव की पादुका पालकी रायपुरा निवास स्थान से श्री साई दरबार रायपुरा को निकलेगी । दोपहर 1 बजे श्री सत्यनारायण कथा एवं हवन पूजन शाम 7 बजे श्री साई भजन संध्या मदन चौहान द्वारा रात्रि 8.30 बजे गुरूदेव की पालकी वापसी एवं रात्रि 10.30 बजे बाबा की पालकी वापसी होगी।

- April 22, 2024