28 जुलाई को जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में पाटन से टोलाघाट के लिए निकलेगी भव्य कांवर यात्रा, पायल साहु की होगी भक्तिमय प्रस्तुति



पाटन विश्राम गृह में बोल बम कांवर यात्रा समिति के संयोजक जितेंद्र वर्मा जी के गरिमामयी उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में सावन के पवित्र माह में प्रतिवर्ष होने वाले कांवड़ यात्रा के तहत आगामी 28 जुलाई को होने वाले कांवड़ यात्रा को लेकर योजना बनी। बैठक में विगत दिनों हुए बैठक की समीक्षा कर इस वर्ष यात्रा को और भव्य बनाने पर जोर दिया गया। बोल बम कांवर यात्रा समिति द्वारा आयोजित यात्रा प्रतिवर्ष भव्य होते जा रहा है। आज समिति के सदस्यों को विभिन्न दायित्व व जिम्मेदारी प्रदान की गई।

बोल बम कांवर यात्रा समिति के संयोजक जितेंद्र वर्मा ने कहा कि भगवान शंकर के आशीर्वाद और आप सभी के सहयोग से इस वर्ष भी कांवर यात्रा का आयोजन सावन के तीसरे सोमवार को 28 जुलाई को “सर्वे भवंतु सुखिन: एवं जल संरक्षण” के पावन उद्देश्य को लेकर निकाला जाएगा।  जल की महत्ता को देखते हुए इस बार “सर्वे भवंतु सुखिन: एवं जल संरक्षण” की कामना को लेकर कांवर यात्रा निकालकर टोलाघाट में रुद्राभिषेक एवं जलाभिषेक किया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि गांव–गांव में तैयारी को लेकर बैठक करने के लिए प्रभारी बनाए है। आप सभी कार्ड लेकर गांव–गांव व घर–घर जाएं और कांवर यात्रा के लिए आमंत्रित करें। एक मुट्ठी दान भगवान शंकर के नाम से एकत्र चांवल से महाप्रसादी बनेगा, आप सभी दान भी एकत्रित करे जिसे भक्तों को प्रसाद के रुप में वितरित किया जाएगा। टोलाघाट में छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध लोकगायिका पायल साहु लोककला मंच ननकट्ठी की भक्तिमय एवं अनुपम प्रस्तुति का भव्य आयोजन भी रखा गया हैं।
आज बैठक में प्रमुख रूप से
बोलबम समिति पाटन के संयोजक एवं निवर्तमान जिलाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ,  दिलीप साहू जिला उपाध्यक्ष, योगेश निक्की भाले नगर पंचायत अध्यक्ष पाटन,कीर्ति नायक जनपद पंचायत अध्यक्ष पाटन, रानी बंछोर मण्डल अध्यक्ष  पाटन, ज्योति प्रकाश साहू मण्डल अध्यक्ष दरबार मोखली मंडल, निशा सोनी नगर पंचायत उपाध्यक्ष, चंद्रिका चित्रसेन कलिहारी , भावना विष्णु निषाद ,रवि सिन्हा , दुलौरिन नेतराम यादव, खिलेश यादव , नेहा बाबा वर्मा, सुनीता सुरेश निषाद,   भास्कर वर्मा , राकेश आडील,  केवल देवांगन, जितेंद्र निर्मलकर, देवेंद्र ठाकुर, चन्द्र प्रकाश देवांगन,अन्नपूर्णा पटेल, संगीता धुरंधर,किरण बंछोर, सीमा मिश्रा दुर्ग , धनराज साहू ,नेतराम निषाद , दामोदर चक्रधारी , केशव बंछोर, योगेश सोनी, द्रोण चंद्राकर, पुणेन्द्र सिन्हा,रिंकु शर्मा ,आशीष बंछोर, संतोष घीरवानी ,गोलू हेमंत चंद्राकर, रोशन वर्मा ,योगेंद्र साहू हरप्रसाद आडिल , आदित्य पांडे, वासु वर्मा , टोपेन्द्र वर्मा, पुष्पेंद्र बंछोर, मनोज वर्मा , परखत साहू, महेश लहरी,कुणाल वर्मा, गोपीचंद धरमगुड़ी, कुणाल महिलांगे, डॉ जीतू शिवहरे, राजेंद्र साहू, श्रवण साहू, योगांत वर्मा,सजल चंद्राकर, हिमालय यादव,नीरज देवांगन ,चिरंजीव देवांगन, विकास सोनी, डॉ आलोक पाल, संतोष कुमार शर्मा, टीकाराम देवांगन, नरेश शिवहरे, संजय कुमार सोनी,जयंत भाले,संतोष वर्मा,सुनील कुमार वर्मा ,संतोष साहू,राहुल साहू, तोमेश कुमार, राजेंद्र वर्मा, द्वारिका साहू, प्रेमलाल साहू, देवीचरण कौशल, सनत कुमार वर्मा, राजेंद्र कुमार, कृष्णलाल हरिवंश, विनय देवांगन, दुर्गेश निषाद इत्यादि प्रमुख से उपस्थित रहे।