अष्टमी में महामाया मंदिर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हुआ हवन-पूजन, बांटे गए भोग

राकेश कुमार

कुम्हारी। नवरात्र पर्व के अष्टमी के अवसर पर मंगलवार को महामाया मंदिर में प्रातः से ही भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी। वहीं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों एवं ज्योत स्थापित करने वाले समितियों द्वारा दोपहर से ही हवन का सिलसिला प्रारम्भ हो गया। कुम्हारी में महामाया ट्रस्ट द्वारा शाम 3 बजे पुरोहित पंडित शिव कुमार शुक्ला ने ट्रस्ट के सदस्यों के साथ हवन संम्पन्न किया गया उसी तरह शीतला मंदिर में भी शाम 3 बजे हवन संम्पन्न हुआ। महामाया मंदिर में शाम 5.30 बजे हवन प्रारम्भ हुआ। हवन पंडित यशवंत शर्मा रायपुर वाले के द्वारा संम्पन्न कराया गया हवन में बड़ी संख्या में स्थानीय भक्तों के अलावा आसपास से आये हुए श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। इसके साथ ही विभिन्न समितियों एवं संस्थाओं द्वारा भोग भंडारे का आयोजन भी किया गया। देर रात तक मंदिरों में हवन का क्रम जारी रहा। हवन के पश्चात कल सुबह से ही ज्योत जवारा विसर्जन का क्रम सरोवरों एवं तालाबों में प्रारम्भ हो जाएगा। ज्ञात हो कि गत 9 अप्रेल से प्रारम्भ चैत्र नवरात्री में कुम्हारी सहित परसदा, रामपुर (चोरहा) कुगदा एवं जंजगिरी के माता के मंदिरों में ज्योत प्रज्वलित की गई है जिसमे दर्शनार्थ श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है।