शुक्रवार को उत्तर पाटन क्षेत्र में आफत बनकर आई आंधी तूफान, एक दर्जन से अधिक गांव में ब्लेक आउट, 40 से अधिक पेड़ गिरे, 55 बिजली खंभा टूट गए, पेयजल के लिए मचाए गया हाहाकार


पाटन। शुक्रवार की शाम को उत्तर पाटन क्षेत्र में तबाही का मंजर देखने को मिला । यहां पर शाम को 4:00 बजे से 6:00 बजे के मध्य भयंकर तेज हवा तूफान के साथ बारिश भी हुई। इस हवा और तूफान में काफी नुकसान भी हुआ है ।क्षेत्र में करीब 50 बड़े-बड़े पेड़ गिर गए। जिससे कि 55 से अधिक बिजली के खंभा टूट गए हैं ।जिससे कि क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव में ब्लैकआउट की स्थिति बन गई है। खबर लिखे जाने तक विद्युत आपूर्ति शुरू नहीं की जा सकी है। बिजली विभाग के अफसर और मैदानी अमला ग्रामीण क्षेत्र में व्यवस्था सुचारू रूप से करने में जुटी हुई है ।वहीं आज मंत्री केदार कश्यप का दौरा भी उत्तर पाटन क्षेत्र के जामगांव एम में है जिसे लेकर भी बिजली विभाग काफी तेजी से विद्युत आपूर्ति करने में जुटी हुई है। पोल गिरने के कारण अभी भी क्षेत्र के गांव में बिजली संकट बनी हुई है। बिजली नहीं होने के कारण नल जल योजना पूरी तरीके से प्रभावित है ।घरों में भी पंप नहीं चल रहा है जिससे कि पेयजल सहित निस्तार की भी समस्या खड़ी हो गई है। अभी वर्तमान में जानकारी के मुताबिक अमलीडीह , aouri ,करगा, गभरा, जामगांव एम बटंग ,से अन्य गांव में बिजली व्यवस्था बाधित है। इन गांव में बिजली विभाग के कर्मचारी लगातार बिजली व्यवस्था सुचारु करने में लगे हुए हैं ।बता दे की जामगांव एम के विश्रम गृह का भी बिजली बंद है वहीं इसी विश्राम गृह में आज भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री केदार कश्यप मुलाकात करेंगे।