श्रमिक दिवस पर जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे श्रमिकों के मध्य पहुंची, चरण पखारकर गमछा भेंट किया

दुर्ग। श्रीमति सरस्वती बंजारे अघ्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग ने मजदूरों के चरण धोकर, उन्हें गमछा भेंट किया।।
मनरेगा के अंतर्गत संचालित कार्यस्थल पर पहुंचकर 120 से अधिक श्रमिकों के साथ कार्य में सहभागिता कर, उन्हें सम्मानित करने का एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया।
दिनांक 1 मई 2025 स्थान ग्राम पंचायत ढौर ( हिग्नडीह), जनपद पंचायत धमधा जिला दुर्ग
मजदूर दिवस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने श्रमिकों का किया सम्मान
अध्यक्ष जिला पंचायत ने अतंराष्ट्रीय मजदूर दिवस में श्रमिकों के साथ मिलकर महात्मा गांधी नरेगा के चल रहे निर्माण कार्य योगदान किया गौरतलब है कि ग्राम ढौर में महात्मा गांधी नरेगा का निर्माण कार्य तेलीबाधा तालाब चल रहा हैं कार्यस्थल में जाकर उन्होने मजदूरों के निर्माण कार्य प्रोत्सहन किया गया, महात्मा गांधी नरेगा में मजदूरों को अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस की शुभकामनाऐ दी व मजदूरों के नाश्ते किया,
मनरेगा के अंतर्गत संचालित कार्यस्थल पर पहुंचकर 120 से अधिक श्रमिकों के साथ कार्य में सहभागिता कर, उन्हें सम्मानित करने का एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस दौरान उन्होंने गुलशन कुर्रे, शिव कुमार भुवन प्रसाद, हुपेंद्र कुमार, नीतू बाई, मोहनी, वर्षा, हीरा बाई निकिता, कविता, भाईयों बहनों के चरण धोकर, उन्हें गमछा भेंट किया एवं नाश्ते की व्यवस्था कर श्रम की गरिमा को नमन किया। यह स्नेहपूर्ण भाव वहाँ उपस्थित सभी लोगों को भाव विभोर कर गया।
इस गरिमामय का आयोजन में सरपंच संघ अध्यक्ष श्रीमती दामिनी साहू, ग्राम पंचायत सरपंच  देवानंद कुर्रे, भाजपा अहिवारा मंडल मंत्री  राजा शर्मा,  गणेश टंडन, श्री सत्य प्रकाश बंजारे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं मनरेगा श्रमिक उपस्थित रहे।