मितानिन दिवस पर ग्राम पंचायत औसर में मितानिन दीदियों का हुआ सम्मान

रानीतराई । मितानिन दिवस पर ग्राम पंचायत औसर में मितानिन दीदियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे मितानिनों का शाल और श्रीफल से सम्मान किया गया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए सरपंच ने कहा कि मितानिन के हाथों में एक बड़ी जिम्मेदारी है। गर्भवती महिलाओं को एक नया जीवन देने के साथ उनके बेहतर स्वास्थ्य और बच्चों में कुपोषण दूर करने के अलावा बीमारियों से बचाने में मितानिनों की एक बड़ी भागीदारी है। आपकी कामों से ही आपकी पहचान है, इसलिए इस जिम्मेदारी को पूरी गंभीरता के साथ आगे भी करते रहिए। आज मितानिन दिवस का आयोजन का उद्देश्य आपके द्वारा किए जा रहे प्रशंसीय कार्यों का सम्मान करना है। सरपंच ने सभी मितानिनों को बधाई और शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर सरपंच तेजबहादुर सिंह खरे, उपसरपंच संजय यादव, सचिव शाशी वर्मा, मितानिन शैल बंछोर, रामप्यारी वर्मा, आंगनवबाड़ी कार्यकर्ता निर्मला भांडेकर, उतरा ठाकुर सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।