छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा द्वारा सोमवार को मुख्यमंत्री सहित सभी संबंधित विभागों के नाम अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौपेंगे


पंडरिया। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा द्वारा सोमवार को मुख्यमंत्री सहित सभी संबंधित विभागों के नाम अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौपा जाएगा।जिसमें शिक्षक एल.बी. संवर्ग के निम्न मांगों के निराकरण की मांग की जाएगी।शिक्षकों के मांग में मुख्य रूप से मोदी के गारंटी के तहत् सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर कर, समस्त एल.बी. संवर्ग को क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान किये जाने।

समतुल्य वेतनमान (पुनरीक्षित वेतनमान्) में सही वेतन का निर्धारण कर 186 के गुणांक पर वेतन निर्धारण करने।पूर्व सेवा अवधि की गणना करते हुए समस्त शिक्षक एल.बी. संवर्ग के पुरानी पेंशन को निर्धारित करने एवं भारत सरकार द्वारा 02 सितम्बर 2008 को जारी आदेश के समान 33 वर्ष में पूर्ण पेंशन के स्थान पर 20 वर्ष में पूर्ण पेंशन का प्रावधान किये जाने।

उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा याचिका क्रमांक डब्ल्यू.ए./261/2024 में डबल बैंच द्वारा पारित निर्णय दिनांक 28.02.2024 के तहत् सभी पात्र एल.बी. संवर्ग के शिक्षकों के लिये क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान का विभागीय आदेश करने।शिक्षक व कर्मचारियों को केन्द्र के बराबर 01 जुलाई 2024 से 3 प्रतिशत मंहगाई भत्ता दिया जाने तथा
जुलाई 2019 से देय तिथि पर मंहगाई भत्ते के एरियर्स राशि का समायोजन जी.पी.एफ. खाता में जमा करने की मांग को शामिल किया गया है।ब्लाक संचालक मोहन राजपूत,बलदाऊ चन्द्राकर व सुरेश ठाकुर ने समस्त शिक्षको को 4.15 बजे अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पंडरिया में उपस्थित होने की अपील की है।