एनसीसी दिवस पर छात्रों ने रैली निकालकर नशा मुक्ति के लिए किया जागरूक

आशीष दास

कोंडागांव/फरसगांव । 28 नवंबर रविवार को एनसीसी दिवस के अवसर पर शा आदर्श विद्यालय फरसगांव के एनसीसी केडेट्स द्वारा एनसीसी अधिकारी कविलास ठाकुर के मार्गदर्शन में फरसगांव नगर में रैली निकलकर लोगो को नशा मुक्ति के लिए नारे लगाकर जागरूक किया। यह रैली नगर के मुख्य मार्ग से होकर सभी वार्डो में निकाली गई और छात्रों ने अपने हाथो में बैनर पोस्टर लेकर ‘हम सब ने ये ठाना है, नशा मुक्त भारत बनाना है,’ जीवन में होगी खुशियां भरपूर, नशे से रहना हरदम दूर, जैसे नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर स्वयंसेवकों ने नगर वासियों को नशा से दूर रहने की समझाइश देते नजर आए।