6 अक्टूबर को कुर्मी समाज पाटन राज मनाएगा स्वामी आत्मानंद जी की जयंती, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी होंगे कार्यक्रम में शामिल

पाटन । छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज पाटन राज के द्वारा 6 अक्टूबर को खूबचंद बघेल सभागार पाटन में स्वामी आत्मानंद जी की जयंती मनाई जाएगी । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे। अध्यक्षता पाटन राज प्रधान महत्व वर्मा करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में समाज के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष सीताराम वर्मा ,नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हेमंत देवांगन सहित अन्य मौजूद रहेंगे। राज प्रधान मेहतर वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से शुरू होगी। सर्वप्रथम जनपद पंचायत के पास स्थित स्वामी आत्मानंद चौक पर लगी स्वामी आत्मानंद जी की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पण कर किया जाएगा ।इसके बाद मुख्य कार्यक्रम पाटन के खूबचंद बघेल सभागार में आयोजित होंगे।