बेलरगांव के रगमंच पर दशहरा के दिन शनिवार को रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक रागंनी ऋषि क्षत्रिय की होगी प्रस्तुति

मौर्यध्वज सेन
नगरी/सिहावा,बेलरगांव..।कृषि एवं ग्राम विकास समिति नव दुर्गा ,विजयादशमी एवं क्रीड़ा महोत्सव समिति बेलरगांव के तत्वाधान में दशहरा के दिन आज शनिवार को रात्रि 8 बजे मानस मंच पर लोगों के मनोरंजन के लिए रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक रागंनी ऋषि क्षत्रिय कि प्रस्तुति होनी है । कार्यक्रम का आनंद उठाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होना हैं।