– हमर गाँव हरियर, अउ हमर छेत्र हरियर अभियान की शुरुवात
ग्रामवासी व जन सहयोग से 100 से भी अधिक जगहों पर किया गया वृक्षारोपण
परसवारा गाँव के युवा जिसमे विशेष कर अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि,डॉक्टर, सहित कर्मठ युवा शामिल

पंडरिया। पर्यावरण का दुष्प्रभाव व बदलते मौसम को देखते हुए सभी जगह वृक्षारोपण अभियान को महत्व दिया जा रहा है। जिसमे अब ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी अपने गाँव को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए वृक्षारोपण कर रहे हैं।इसी तारतम्य में ब्लॉक के ग्राम परसवारा के युवाओं द्वारा जन सहयोग से राशि इकठ्ठा करते हुए 100 से भी अधिक वृक्षारोपण किया गया है।जिसका मूल उद्देश्य क्षेत्र को पर्यावरण की दृष्टि से हराभरा रखना व आने वाली पीढ़ी को यह बताना की जीवन के लिए पर्यावरण आवश्यक है।स्वस्थ पर्यावरण के लिए पेड़ो का भी होना आवश्यक है
वृक्षारोपण अभियान में गाँव के युवा जिसमे विशेष कर अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि,डॉक्टर, सहित कर्मठ युवा सुंदर चंद्रवंशी, अनिल चंद्रवंशी, रवि चंद्रवंशी, प्रकाश साहू, सहदेव चंद्रवंशी, गोलू साहू, मुन्ना चंद्रवंशी, प्रकाश चंद्रवंशी, जितेंद्र चंद्रवंशी,सुखदेव चंद्रवंशी,रामकुमार देवांगन,बिसेन चंद्रवंशी, नारद साहू,दीपक चंद्रवंशी, रामु साहू,जलेश चंद्रवंशी,प्रदीप चंद्रवंशी, शैलेन्द्र चंद्रवंशी, उत्तम चंद्रवंशी, सुखचंद चंद्रवंशी,राहुल चंद्रवंशी,भागवत चंद्रवंशी,हरेंद्र चंद्रवंशी,दुर्गेश चंद्रवंशी,शैलेन्द्र केसरवानी,गणेश साहू सहित समस्त युवा साथी शामिल रहे।