पाटन । शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर ॐ रिद्धि सिद्धि दुर्गा उत्सव समिति गाड़ाडीह के तत्वधान में बाजार चौक गाड़ाडीह में नवरात्र के अष्टमी तिथि यानी दिनांक 03-10-2022 को रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम रंगझरोखा दुष्यंत हरमुख कृत का आयोजन समिति परिवार और समस्त ग्रामवासी गाड़ाडीह के द्वारा किया जा रहा है।
