नगरी,सिहावा,बेलरगांव। रामनवमी के पावन अवसर पर भगवान श्री राम का जन्मोत्सव बेलरगांव में बड़ी उत्साह उमंग के साथ मनाई जाती है।इस वर्ष भी यह उत्सव रामनवमी पर मनाया जाएगा। हिंदू संगठन के द्वारा श्री राम नवमी महोत्सव की तैयारी जोरों पर है। रामनवमी के पावन अवसर पर रात्रिकालीन भव्य विवेक शर्मा नाइट शो का आयोजन किया जा रहा है।
जिसको लेकर ग्रामवासी एवं हिन्दू संगठन के द्वारा बड़ी ही धूमधाम से मनाने की तैयारी में लगे हुए हैं। जिसके तैयारी में जीतूं साहू,लिलेश प्रजापति, मौर्यध्वज सेन,गोलु कश्यप , राबिन देवांगन,प्रेमांशु प्रजापति,कमल नयन, हेमंत देवांगन,चैतन्य साहू,कैशांत गुप्ता,प्रेम साहू, देवेन्द्र प्रजापति सहित हिंदू संगठन के युवा लगे हुए हैं तैयारी में।
