चाचा नेहरू की जयंती पर बच्चो को मिला उपहार, बालिकाओं को मिला साइकिल

जशपुर। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल जशपुर में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी सरस्वती सायकल योजना के तहत 9 वीं के 50 छात्राओं को सायकल वितरण कर शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर स्कूल परिसर में बाल मेला का भी शुभारंभ कर छात्र छात्राओं द्वारा बनाई गई स्थानीय व्यजनों का भी लुफ्त उठाया।

इस दौरान परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को मैडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । साथ ही सम्भागीय स्तर पर स्वामी आत्मानंद विद्यालय के मध्य होने वाली क्रीडा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को एवं कला उत्सव में 15 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित की।