पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पतोरा में बाल मेले का हुआ आयोजन

पाटन । भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती की पूर्व संध्या में शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पतोरा में बाल मेले का आयोजन कर बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना से हुई जिसके पश्चात अतिथियो ने नेहरू जी के जीवन व चरित्र पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि अश्विनी साहू अध्यक्ष कृषि उपज मंडी ने शाला के बच्चों को संबोधित करते हुए नेहरू जी के जीवन को अनुकरण करने की सलाह दिया।

बाल मेले में छात्रों के द्वारा बनाए गए व्यंजनों का सभी अतिथियों ने लुत्फ उठाये और उनको प्रोत्साहित किया। आज के कार्यक्रम में अध्यक्ष अजिता गोपेश साहू सरपंच एवं सविता बैनर्जी प्राचार्या, यशवंत ठाकुर, सुरेश कपूर, करन साहू, भूषण कौशल विधायक प्रतिनिधि के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। आज के कार्यक्रम में ममता शाण्डिल्य प्रधान पाठिका अन्य शिक्षक शिक्षिका के साथ गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।