जन्मदिन पर आंशिक नेवता भोज के साथ पौधरोपण व टाई व बेल्ट दिया गया

पंडरिया-ब्लाक के ग्राम डोमसरा स्थित मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक कुमुदिनी तिवारी ने गुरुवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय के 81 बच्चों को टाई व बेल्ट प्रदान किया।साथ ही बच्चों को आंशिक नेवता भोज कराया गया।बच्चों को केला व चॉकलेट वितरण किया गया।उन्होंने इस अवसर पर शाला परिसर में स्टाप व बच्चों के साथ कदम्ब का एक पौधा रोपित कर लोगो को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया।