दीपावली के दिन बंग समुदाय द्वारा हर्षोल्लास पूर्वक किया गया काली माता का पूजन

आशीष दास

कोंडागांव/बोरगांव । क्षेत्रों में दीपों का त्योहार दीपावली व गणेश-लक्ष्मी पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गुरुवार की देरशाम लोगों ने अपने-अपने घरों में भगवान गणेश-लक्ष्मी की पूजा वैदिक परंपरा से की।

वहीं क्षेत्र में बंग समुदाय के लोगों द्वारा दीपावली के दिन मां काली की पूजा अर्चना की गई फरसगांव नगर सहित आसपास के बंग बहुल ग्रामीण क्षेत्रों में मां काली की पूजा गुरुवार की रात परंपरागत तरीके से हुई। क्षेत्र के बोरगांव बाजार पारा काली मंदिर, एसटी पारा, मध्यम बोरगांव काली मंदिर, पश्चिम बोरगांव कालीबाड़ी, एवं जुगानी कैंप सहित कुल निजी काली मंदिरों में मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूरी विधि वधान पूर्वक पूजा की गई। मां के दर्शन, पूजा व प्रसाद चढ़ाने के लिए मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। मां काली की पूजा से आस पास का इलाका भक्तिमय हो गया था। दूसरे दिन सभी मंदिरों में प्रसाद का वितरण हुआ। वहीं फरसगांव काली मंदिर में रविवार को लंगर का आयोजन कर हर्षोल्लास पूर्वक मां काली के प्रतिमा का विसर्जन किया गया।