महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर कुष्ठमुक्त भारत हेतु शपथ लेकर किया ग़ांधी जी को याद


पंडरिया।ब्लाक के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय दुल्लापुर बाजार में महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर महात्मा ग़ांधी के चलचित्र का पूजा अर्चना कर दो मिनट का मौन धारण किया गया तथा महात्मा गांधी का सपना कुष्ठ मुक्त भारत की ओर पहल करते हुए कुष्ठ रोग के संबंध में बालिकाओं को अधीक्षिका कामिनी जोशी द्वारा जानकारी दी गई। बच्चों को शपथ दिलाया गया कि यदि कुष्ठ रोग के लक्षणों वाले व्यक्ति को देखते है तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाने के लिए प्रेरित करेंगे एवं उनका पूरा इलाज करवाने में मदद करेंगे। कुष्ठ रोग के रोगी के साथ उठने खाने ,खेलने में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करेंगे। उक्त कार्यक्रम में दुल्लापुर संकुल समन्वयक सतीश तिवारी,स्वास्थ्य केंद्र दुल्लापुर से रजनी चौहान डीएचओ द्वारा कुष्ठ रोग के लक्षणों एवम उसके उपाय के बारे में जानकारी दी गयी।कुमारी केतकी ध्रवे एवम बी पांडेय उपस्थित थे।कस्तूरबा विद्यालय के अधीक्षिका सहित समस्त स्टाफ तथा पालक गण उपस्थित थे।
कोड़ापुरी में सदभावना दिवस मनाया गया-ब्लाक अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कोडापुरी में सद्भावना दिवस पर महात्मा गाँधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर मौन धारण किया गया।शाला के प्राचार्य बसंत डोरे द्वारा राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी के आदर्शो को विस्तार वर्णन किया। शाला के शिक्षक वीरेंद्र चंद्राकर द्वारा गाँधी के देश प्रेम के भाव को बताया गया
इस अवसर पर मुन्ना लाल चंद्राकर, मनराखन दास बर्मन, शैलेश तिवारी शिक्षक उपस्थित थे ।