राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । ब्लाक के कोड़ापुरी हायर सेकंडरी स्कूल के विष्णु पिता रमेश कक्षा दसवीं का आकस्मिक निधन हो गया था।जिसे सुरक्षा बीमा योजनान्तर्गत 1लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। सहायक संचालक यू आर चन्द्राकर, एबीईओ अनिल केशरवानी,सतीश यदु व कोड़ापुरी प्राचार्य बसन्त डोरे द्वारा पीड़ित परिवार को दिया गया।