पाटन। पाटन थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ 1 जनवरी को पाटन पुलिस ने विशेष अभियान चलाया बताया जा रहा है कि 1 जनवरी को नए साल का जश्न मनाने के लिए कुछ सर आपको चाहिए अवैध शराब बेचने की फिराक में थे मुखबिर की सूचना पर पाटन पुलिस ने इन सब को घेराबंदी करके पकड़ा है जानकारी के मुताबिक 3 लोगों से अवैध शराब की गई है। जिसमे चंद्रमणी जोशी पिता रमा शंकर जोशी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम ग्राम बोरीद थाना रानीतराई जिला दुर्ग जो काले रंग के बैग में 24 नग देशी मदिरा मसाला शराब ले।जा रहा था। इसके अलावा ईश्वर साहू पिता स्व. नरेन्द्र साहू उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम खट्टी थाना अभनपुर जिला रायपुर जो एक प्लास्टिक बोरी में 20 नग देशी मदिरा के साथ पकड़ाया। इसी तरह से शराब भट्टी पाटन से 300 मीटर आगे ग्राम सिकोला रोड में एक व्यक्ति काला रंग का बैग पीठ में लटका कर जा रहा था जिसे रोककर नाम पता पूछने पर अपना नाम रूपेन्द्र कुमार साहू पिता कुलेश्व र प्रसाद साहू उम्र 36 वर्ष निवासी भाठागांव आर थाना रनचिराई जिला बालोद का होना बताया। जिसके बैग की तलाशी ली गयी बैग के अंदर 54 नग देशी मदिरा मसाला जिसमें छत्तीसगढ आबकारी का होलो ग्राम लगा हुआ प्रत्येक पौवा में 180 ML शराब भरा हुआ सीलबंद मिला । इन सभी पर पाटन पुलिस कार्रवाई कर रही है।







