मुखबिर की सूचना पर पाटन पुलिस की दबिश, मटिया नाला के पास शराब बेचते एक व्यक्ति धरे गए, ग्रामीण क्षेत्र में लगातार बढ़ रहा है अवैध शराब की बिक्री


पाटन। पाटन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को अवैध शराब बेचने के फिराक में बैठा था इसे पकड़ने में सफलता हासिल की है।  पुलिस मुखबीर के बताये स्थान पर पहुंचा । एक व्यक्ति एक प्लास्टिक के बोरी लिये मटिया नाला के पास बैठा दिखा जो पुलिस को देखते ही भागने के फिराक में था। जिसे हमराह बल एवं गवाहों के साथ घेराबंदी कर पकडे पूछताछ किये जो अपना नाम महेन्द्र वर्मा पिता गुहा राम वर्मा उम्र 53 वर्ष साकिन ग्राम बोरीद थाना रानीतराई जिला दुर्ग (छ.ग.) का रहने वाला बताया । उसके पास रखे एक प्लास्टिक बोरी में रखे सामान के बारे में पूछताछ किया तो बताया कि सरकारी देशी शराब भट्ठी पाटन में जाकर शराब खरीद कर क्रय किये शराब को अधिक कीमत में बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश में रहना बताया। तब मौके पर उपस्थित गवाहों के एक प्लास्टिक बोरी में रखे सामान को चेक कराया जो चेक कर बताये कि 20 नग पौवा देशी मसाला शराब है।