कलेक्टर  सिंह के पहल पर रबी बीज उत्पादक कृषकों हेतु अग्रीम राशि का आंबटन जारी*





मजदूरी का भुगतान होने से बीज प्रक्रिया केंद्र में बीज पैकिंग कार्य प्रारंभ

दुर्ग 03 मई 2025/ कलेक्टर अभिजीत सिंह के पहल पर छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के प्रंबंध संचालक द्वारा बीज प्रक्रिया केंद्र रूआबांधा दुर्ग के अंतर्गत रबी 2024-25 के कुल 207 बीज उत्पादक कृषकों के 4919.02 क्वीटल बीजों की अग्रिम राशि 1.58 करोड़ का आंबटन जारी किया गया हैं। मजदूरों का लंबित मजदूरी राशि भुगतान होने से बीज प्रक्रिया केंद्र रूआबांधा में पैकिंग कार्य प्रारंभ हो गया है। राशि आबंटन एवं भुगतान से बीज उत्पादक कृषकों एवं मजदूर खुश होकर लगन पूर्वक अपने कार्य में लग गए है। ज्ञात हो की विगत 26 अप्रैल को कलेक्टर  अभिजीत सिंह ने उप-संचालक कृषि  संदीप भोई के साथ रूआबांधा स्थित बीज प्रक्रिया केंद्र का निरीक्षण कर बीज उत्पादक किसानों से संबंधित संम्पूर्ण प्रक्रिया का बारिकी से संमीक्षा किया। कलेक्टर ने बीज प्रक्रिया केंद्र में बीज व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन हेतु बीज प्रबंधक श्री एस.के. बेहरा से तत्कालिक संमस्याओं के बारे में जानकारी ली। बीज प्रबंधक श्री बेहरा द्वारा प्रक्रिया केंद्र की प्रमुख चार समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु संबंधित विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु पहल करने कहा गया। उक्त कार्यवाही के फलस्वरूप प्रक्रिया केंद्र अंतर्गत रबी 2024-25 के कुल 207 बीज उत्पादक कृषकों का 19 अप्रैल 2025 तक के कुल 4919.02 क्वीटल बीजों की अग्रिम राशि 1.58 करोड़ का आबंटन जारी हो चुका है। पिछले तीन माह से मजदूरों की मजदूरी अप्राप्त होने से कार्य प्रभावित हुई थी वर्तमान में मजदूरी का लंबित राशि भुगतान होने से मजदूरों द्वारा विगत दो दिनों से पैकिंग कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ राज्य बीज प्रमाणिकरण संस्था से बीज पैंकिंग हेतु आवश्यक टैंग प्राप्ति उपरांत खरीफ बीजों की पैंिकंग एवं भण्डारण कार्य सूचारू रूप से चल रहा है। बीज प्रबंधक श्री एस.के. बेहरा ने बताया कि जिले की 87 समितियों में से 48 समितियों में 8742.60 क्वीटल बीज भण्डारण किया गया है, जो कि जिले की कुल मांग का लगभग 31 प्रतिशत हैं। मंचादूर, पाहरा, गोढ़ी, लिटिया, सांकरा, जांमगांव (एम) एवं घुघवा आदि समितियों में बीज भंडारण हेतु  परिवहन कार्य किया जा रहा हैं। शीघ्र ही आगामी दिनों में जिले की सभी सिमितियोें में बुवाई पूर्व बीज का भंडारण कर लिया जाएगा। श्री बेहरा ने यह भी बताया कि इस वर्ष कृषि विभाग द्वारा धान के प्रचलित किस्मों की मांग 25862 क्वीटल के साथ ही 10 वर्ष से कम रिलीज किस्मों का 1808 क्वीटल बीज वितरण का लक्ष्य रखा गया हैं। धान की नई किस्मों में विक्रम टी.सी.आर, एम.टी.यू 1156, सी.जी देवभोग, सी.जी धान 1919, विष्णुभोग स्लेक्शन 1 एवं एम.टी.यू 1318 आदि प्रमुख है।

ःः000ःः