पंडरिया।नगर से गुजरने वाली हरि नाला की पहली बार सफाई की जा रही है।ज्ञात हो को नाले में बाढ़ आने के कारण कवर्धा नेशनल हाइवे कई दिनों तक बंद रहता है,जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।इस बाढ़ के प्रभाव को कम करने के लिए विगत दिनों पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने सभी विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए थे।जिसके तहत नाले की सफाई की जा रही है।
उक्त नाले में चार बड़े पाईप पानी निकालने के लिए लगे हैं,जिसमें से तीन पाईप कचरे से जाम थे जिसमें से पानी नही निकलता था,केवल एक पाईप से पानी निकलता था।जिसके चलते हल्की बारिश से नाले का पानी सड़क के ऊपर आ जाता था।सफाई के बाद पानी पाईप से निकलने पर बाढ़ के प्रभाव कम होने की संभावना है।इससे लोगों को राहत मिलेगी।
