राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार 20 अगस्त से 30 अगस्त तक आयोजित होने वाले “हमर तिरंगा” कार्यक्रम के तहत प्रथम दिवस शनिवार को स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पंडरिया में स्कूली बच्चों के द्वारा रैली निकली गई । स्कूल के बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय से गांधी चौक तक नारे लगाते हुए जागरूकता रैली निकाली । रैली के दौरान पार्षद प्रतिनिधि नीलू शर्मा , देवेंद्र गुप्ता, आंनद सिंह ठाकुर एवं पुलिस विभाग के कर्मचारी एवं पंडरिया नगर के गणमान्य लोग भी सम्मिलित हुए और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। दीवार लेखन तथा देश भक्ति गीतों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम एवं राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के महत्व पर विद्यालय में विविध आयोजन किये गए। इस बीच कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से रिचर्ड एटनबरो की फ़िल्म “गांधी” दिखाई गई । इस दौरान सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी भानुप्रताप चंद्राकर एवं विद्यालय के प्राचार्य जी. आर. साहू एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।