आरक्षण कटौती मुद्दे को लेकर भाजपा अजजा मोर्चा ने सड़क पर किया प्रदर्शन, चक्का जाम कर सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

आशीष दास

कोंडागांव । आरक्षण के मुद्दे को लेकर पूर्व मंत्री लता उसेंडी के लिए नेतृत्व में भाजपाइयों ने नेशनल हाईवे 30 फरसगांव बस स्टैंड में चक्काजाम कर कांग्रेसी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आदिवासियों का आरक्षण घटा कर 32 से 20 फीसदी करने के विरोध में कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।आरक्षण के मुद्दे को लेकर 09 नवंबर बुधवार को कोंडागांव जिले के सभी ब्लाकों से भाजपाइयों ने फरसगांव के बस स्टैंड में नेशनल हाईवे 30 पर चक्काजाम किया । इस दौरान भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला कोंडागांव के सभी पदाधिकारी व सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे। चक्का जाम के चलते रोड के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। कोण्डागांव जिले के पांचों ब्लाक से भाजपा पदाधिकारी व कार्यकताओं ने चक्का जाम में शामिल होंकर फरसगांव में विरोध प्रदर्शन किया जो दोपहर 01 बजे से लेकर 03 बजे तक चला।चक्का जाम के विषय पर मीडिया से बात करते हुए पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने कहा जन जाति समुदाय का आरक्षण 32 प्रतिशत से घट कर 20 प्रतिशत कर दिया गया है, वही बस्तर और सरगुजा सम्भाग में तृतीय वर्ग व चतुर्थ श्रेणी की भर्ती में भी पूर्ण रूप से आरक्षण समाप्त कर दिया गया है, जिसको लेकर आज कोण्डागांव जिला के फरसगांव में चक्का जाम का प्रदर्शन किया गया। वही राज्य की कांग्रेस सरकार आरक्षण की मांगो को पूरा नही करेगी तो भाजपा सड़क पर बार बार उतरने को तैयार है।चक्का जाम के दौरान अनिता मरकाम, सेवक नेताम, तरुण साना, अंजोरी नेताम, झाड़ीराम सलाम, प्रशांत पात्र, संजू पोयाम, बालसिंह बघेल, हरिशंकर नेताम, प्रशांत पात्र, यतिन्द्र सलाम, गणेश दुग्गा, सुकलाल मरकाम, मनी मंडावी, सुरेंद्र मरकाम, अविनाश सोरी, सखाराम कोर्राम, देवेंद्र मौर्य, पोल्टू  चौधरी, सहित भारी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।