बैगलेस डे के अवसर पर स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल रानीतराई में बाल मेला और आर्ट गैलरी प्रदर्शनी का हुआ आयोजन…

देखिए पूरी वीडियो

तोरण साहू (7389384721)
रानीतराई । पाटन ब्लॉक के स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल रानीतराई में बच्चों की प्रतिभा और कला को निखारने आज बैगलेस डे के अवसर पर बाल मेला का आयोजन हुआ, जिसमें छोटे छोटे बच्चों ने विशेष प्रकार के व्यंजनो का स्टॉल लगाया। कार्यक्रम में शामिल हुए अतिथियों ने बच्चों के स्टाल पर जाकर व्यंजन खरीदे और जायके का स्वाद लिया। साथ ही मनोरंजन के लिए गुब्बारे पे निशाना लगाओ, रिंग फेककर किस्मत आजमाओं जैसे खेलों में अतिथियों ने अपना हाथ आजमाया। बाल मेले में कही गुपचुप, मोमोज, इडली दिखा तो कही पर गांवों में बनने वाले पारंपरिक व्यंजन ठेठरी, खुरमी, चीला, फरा, गुलगुल भजिया देखने को मिला।

इसके साथ ही स्कूल के हॉल में यही पढ़ने वाले बच्चों के द्वारा आर्ट गैलरी प्रदर्शनी भी लगाई गई थी जिसमे छोटे छोटे बच्चों ने अपनी कला को पोस्टरों में उकेरकर सुंदर चित्रकारी कर उसमे विभिन्न रंगों को भरकर आकर्षक पेंटिंग बनाए थे। ये सब स्कूल परिसर में स्टॉल लगाकर दिखाया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने बतौर मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, कमलेश नेताम प्रतिनिधि दुर्गा नेताम जिला पंचायत सदस्य दुर्ग एवम कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, रमन टिकरिहा सभापति जनपद पंचायत पाटन, राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर, निर्मल जैन सरपंच ग्राम पंचायत रानीतराई, भविष्य जैन अध्यक्ष शाला विकास समिति शामिल हुए।

साथ ही स्कूल के प्राचार्य सी एल साहू, शिक्षक अनूप दुबे, शिल्पा मैडम, प्रीति रंधावा, अंजली हमदेव, अंकिता सिंह, कमलेश्वरी मारकंडे, दीक्षा रेड्डी, रूपक तिवारी, विवेक अग्रवाल, अनिल कुमार साहू, अमर ज्योति निर्मलकर और अन्य विद्यालय स्टॉफ, समस्त पेरेंट्स मौजूद रहे।