बसंत पंचमी के अवसर पर पंडरिया के विद्यालयों में की गई पूजा अर्चना

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । बसंत पंचमी के पर्व शनिवार को धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान नगर के सभी शासकीय एवम निजी विद्यालयों में सरस्वती पूजन किया गया।नगर के आत्मानंद विद्यालय,महामाया ,बुनियादी स्कूल सहित सभी विद्यलयों मर बच्चों ने सरस्वती पूजा अर्चना कर बसंत पंचमी का पर्व मनाया तथा ज्ञान व कला के देवी मां सरस्वती से आशीर्वाद लिए।ग्रामीण क्षेत्र के महली,डोमसरा, पिपरखुटि, कापादह, दुल्लापुर, बनिया कुबा, खैरझिटी, नेऊर, कोदवा, कुम्ही, कोयलारी, मंझोली, लडुवा,मोहतरा,कुबा,सहित सभी गांव के विद्यलयों में सरस्वती मां की पूजा अर्चना की गई।बसंत पंचमी में आम के बौर का भी पूजा किया गया।विद्यलयों में आकर्षक रंगोली बनाकर सजाया गया था।बसंत पंचमी को होली की शुरुआत के रूप में माना जाता है।