जन्मदिन के अवसर पर नेवता भोज व पौधारोपण किया गया।

पंडरिया-नगर पालिका के शासकीय प्राथमिक शाला कुबाखुर्द में न्योता भोज का कार्यक्रम संपन्न हुआ।विद्यालय के शिक्षक विद्या चंद्राकर द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर न्योता भोज कराया गया। नेवता भोज में खीर,पूरी,चावल, दाल, सब्जी ,केला व अन्य चीजें परोसी गई,साथ ही पर्यावरण संरक्षण समिति के साथ पाढ़ी रोड में कोना कार्पस का एक पौधा रोपित कर लोगों को पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया।

जिसमे अर्जुन चन्द्रवंशी BRCC, समन्वयक दीपक ठाकुर, रघुनन्दन गुप्ता, हमीदउल्ला खान, मोहन राजपूत, दूजराम निर्मलकर, गोविन्द रजक, योगेश चन्द्रवंशी,पार्षद अनुराग ठाकुर , आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं स्कूल से बच्चे, रसोइया, सफाईकर्मी सभी लोग उपस्थित थे।