झीट
सड़क दुर्घटनाग्रस्त , सिकलसेल, थैलेसिमिया के मरीज व गर्भवती माताओं को रक्त की आवश्यकता होती है– राजू रूपेंद्र साहू
रेड क्रास दुर्ग के सहयोग से शासन के एक साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र झीट में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें 21लोगो ने रक्तदान कर जरूरत मंद लोगों की सहायता की। रक्तदान कर युवाओं ने लोगों को
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी दुर्ग डा मनोज दानी की मार्ग एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी डा बी कठौतिया द्वारा किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन दुर्ग ज़िला पंचायत सदस्य हर्षा चंद्राकार मंडल अध्यक्ष उत्तर पाटन लोकमन्नी चंद्राकार, CHC झीट सांसद प्रतिनिधि रूपेन्द्र(राजू) साहू, CHC झीट प्रभारी डा अनुराग सोनकर शिशु रोग विशेषज्ञ विजेता डोंगरे, चन्द्रकांता साहू, नरेंद्र पिलरे, भूमिका देवगन,रितु ठाकुर, रुखमनी साहू,देशमुख, हरीश उपस्थित रहे।