रानीतराई । आज ग्राम रानीतराई में गांधी जयंती के अवसर पर ग्राम पंचायत एवं मनरेगा में काम चल रहे कार्य स्थल पर गांधी जी की जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम गांधी जी की तरह तैल चित्र मे माल्यार्पण कर पूजा अर्चना कर उन्हें याद किया। ग्राम पंचायत के सचिव नाविक जी ने गांधी जी के द्वारा देश के लिए किए गए कार्यों एवं उनके द्वारा कह गए बातों का वाचन किया, गांधी जयंती क्यों मनाई जाती है इसके बारे में प्रकाश डाला उसके बाद उपसरपंच सुअंजना चक्रधारी ने गांधी जयंती की बधाई देते हुए उनके आदर्शों पर चलने की बात कही। साथ ही सरपंच निर्मल जैन ने गांधी जी के कह गए बातों को याद किया एवं उनके बताए हुए अहिंसा, सत्य, सादगी मार्ग को अपनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच निर्मल जैन, उप सरपंच सुअंजना चक्रधारी, सचिव नाविक, समस्त पंचगण, तेजराम यादव अभिषेक निषाद सुनील ठाकुर दिलेश्वर ठाकुर कमलेश साहू संदीप पारदी गोपेंद्र पारदी सूरज यादव श्यामू पारदी कुबेर वर्मा सुखदेव श्रीवास दिलीप पारदी संजीव श्रीवास और अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
