तोरण साहू (7389384721)
रानीतराई । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर आज पाटन ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुर्मीगुंडरा में छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा लगभग दो करोड़ की लागत से बनने जा रहे महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क(ripa) का शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष वर्मा ओएसडी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, कमलेश नेताम प्रतिनिधि सभापति जिला पंचायत दुर्ग एवम कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर, देवेंद्र चंद्रवंशी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन, रमन टिकरिहा सभापति जनपद पंचायत पाटन, राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर शामिल हुए। साथ ही कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कुर्मीगुंडरा सरपंच पार्वती आडिल, समस्त पंचगण, सेक्टर प्रभारी हुलाराम वर्मा, गांव के वरिष्ठजन और अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।


