
बालोद । छत्तीसगढ़ शासन प्रदेश में बच्चो के कुपोषण में कमी और महिलाओं में खून की कमी को दूर करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। मंत्री अनिला भेड़िया ,महिला एवं बाल विकास छग शासन के सफल मार्गदर्शन , कुलदीप शर्मा कलेक्टर बालोद के नेतृत्व में गौरव दिवस के अवसर पर दिनांक 17 दिसंबर 22 को एकीकृत बाल विकास परियोजना डौंडीलोहारा में गंभीर कुपोषित एवं संकट ग्रस्त कुपोषित बच्चो का स्वास्थ्य जांच व निशुल्क दवाई का वितरण किया गया । अजय कुमार साहू बाल विकास परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना डौंडी लोहारा ने बताया कि छग शासन की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री बाल संदर्भ योजना के तहत गंभीर व संकट ग्रस्त कुपोषित बच्चो के सेहत में सुधार हो तथा बच्चे सुपोषण की ओर अग्रसर हो सके इस हेतु गौरव दिवस के अवसर पर परियोजना क्षेत्र के विभिन्न चार अलग अलग ग्रामो में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है । ग्राम दुबचेरा में 55, चिल्हाटीकला में 59 , मंगचुवा में 89 तथा लोहारा सामुदायिक केंद्र में 56 कुपोषित बच्चो का स्वास्थ्य जांच कर दवाई का वितरण किया गया । स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से शिविर में 259 बच्चो को लाभान्वित किया गया । शिविर में चिकित्सकों के द्वारा कुपोषित बच्चों की स्वास्थ्य जाँच कर विटामिन बी काम्पलेक्स, मल्टी विटामिन, कैलिश्यम व लीवर टॉनिक दवाएं वितरण किया गया। परियोजना अधिकारी अजय कुमार साहू ने शिविर में आये पालको को समझाया कि बढते उम्र के साथ बच्चों को ज्यादा ऊर्जा प्रोटीन और वसा की जरुरत पड़ती है। ऐसे में बच्चों को हर दो-दो घंटे में प्रोटीन व वसायुक्त पौष्टिक भोजन खिलाना जरूरी है।माताओं को अच्छी तरह देखभाल करना चाहिए। बच्चों की साफ-सफाई के साथ ,साफ रखना व साफ सुथरा कपड़ा भी जरुरी है। बच्चो को नियमित दवाई के सेवन करने हेतु प्रेरित किया गया ।शिविर का प्रारंभ चिल्हाटी कला की सरपंच उमेश्वरी साहू द्वारा किया जाकर गौरव दिवस में सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी । शिविर में चिकित्सक एन एस भंडारी , निकेश साहू , सुश्री झनक देवांगन , मनी साहू के अतिरिक्त पर्यवेक्षक ज्योत्स्ना वर्मा , रमौतीन भुवार्य , कांति कुंजाम , हसीना रिज़वी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व पालकगण उपस्थित रहे । सभी बच्चों को दवा वितरण करने के बाद रेडी टू ईट के व्यंजन, पौष्टिक आहार और केला का भी वितरित किया गया।
