दुर्गग्रामीण । गुरु घासी दास जयंती के अवसर ग्राम डूमरडीह में एक दिवसीय पंथी नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। इस कार्यक्रम के मुख्याअतिथि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू,अध्यक्षता जिला पंचायत कृषिसभापति योगिता चन्द्राकर, विशेष अतिथि जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़,जनपद सदस्य लेखन साहू,सरपंच चक्षुप्रभा ,उपसरपंच प्रदीप पाटिल,अध्यक्ष सतनामी समाज उमेन्द्र जांगड़े,सहित सामज के प्रमुख जन कार्यक्रम में शामिल हुए। ततपश्चात गुरु घासीदास बाबा के तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर द्वीप प्रज्जवलित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मानव समाज व छत्तीसगढ की खुशहाली की कामना करते हुए कहा गुरु घासीदास बाबा दुनिया को सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का मार्ग दिखाया है। गुरू घासीदास बाबा के उपदेश समस्त मानव जाति के लिए अनुकरणीय हैं। उन्होंने सम्पूर्ण मानव जाति को मनखे-मनखे एक समान के प्रेरक वाक्य के साथ यह संदेश दिया कि सभी मनुष्य एक समान है। गुरू घासीदास जी ने अपने उपदेशों के माध्यम से दलित-शोषित समाज को कुरीतियों, रूढिय़ों से दूर कर उनके नैतिक और चारित्रिक विकास का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। समाज के सहयोग के लिए एक भवन बनाने के मंत्री ने स्वीकृति प्रदान देने की बात कहि। इस अवसर प्रमुख रूप से समाज के प्रमुख जंव ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।