राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । गुरुनानक जयंती के अवसर पर नगर के गुरुद्वारा में पंडरिया विधायक ने पहुंचकर मत्था टेका। उन्होंने समाज के लोगों से मुलाकात कर बधाई दी तथा बैठकर कीर्तन सुना। जिसके बाद गुरुद्वारे में आयोजित पंगत में बैठकर भोजन किया।इस दौरान विधायक चन्द्राकर ने कहा कि सिख धर्म का पहचान त्याग और बलिदान से है।सिख धर्म ने हमेशा देश व समाज की रक्षा में अपना योगदान दिया है। साथ ही हमेशा सकारात्मक व रचनात्मक कार्यों के लिए प्रेरित करता है। विधायक चन्द्राकर के साथ निधि श्रीवास्तव,घनश्याम साहू, अतुल बरगाह, पालेश्वर चन्द्राकर,सीटू सलूजा सहित अनेक कार्यकर्ता थे।