गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रविवार को महामाया सेवा समिति के स्वच्छता अभियान का 112 वा चरण पूर्ण हुआ


पंडरिया। रविवार को गोपिबन्द पारा शिव मंदिर परिसर और भारतीय विद्यापीठ परिसर की साफ सफाई के साथ महामाया सेवा समिति के साथ (5) स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर,स्कूल स्टाफ विद्यार्थीगण,cmo कोमल सिंह व कर्मचारीगण ,कमांडो दस्ता सहित नगर के प्रबुद्धजन लोगों ने सफाई का कार्य किया।
डॉ रामकिशोर बैस ने मलेरिया उन्मूलन के उपाय बताए,
शिक्षक राजीव श्रीवास्तव ने अनुशासन पर बल देते हुए सबका आभार जताया।

इस बृहद व प्रेरणा दायी आयोजन में प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि कॉलेज,समिति अध्यक्ष – संजय सोनी के साथ सचिव अभिषेक शर्मा, पार्षद अनुराग सिंह,प्रबन्धक मनेंद्र शांडिल्य,देवा चटर्जी,ब्रांड एम्बेसडर मोहन राजपूत ,मनमोहन साहू, अथर्व सोनी,
हमीद,ओम गुप्ता, सन्तोष जैन,वरिष्ठ नेता चन्द्रकुमार सोनी,भास्कर देवांगन,पिंटू ठाकुर व बालक बालिकाओ ने रविवार के कार्यो को अपने गुरु के चरणों मे समर्पित करते हुए सर्वत्र स्वच्छता का संदेश प्रसारित कर संकल्प लिया ।